jio लेकर आएगी नया वेलकम ऑफर, जानें कौन कर सकता है Use
desi talk | Nov 22, 2016, 13:31 PM IST
दूसरा वेलकम ऑफर क्यों
TRAI- Telecom Regulatory Authority of India के नियम के अनुसार कोई भी टेलिकॉम कंपनी प्रमोशनल ऑफर को 90 दिन से ज्यादा नहीं चला सकती। इसलिए कंपनी पहले ऑफर को बंद करके नया ऑफर लाने की तैयारी में है।
इन यूजर्स के लिए होगा ये ऑफर
जिओ का यह नया वेलकम ऑफर नए जिओ कस्टमर्स के लिए होगा, जो 3 या 31 दिसंबर के बाद रिलायंस जिओ से जुडेंगे।
कब खत्म होगा पुराना वेलकम ऑफर
हालांकि अभी लोगों के बीच यह कन्फ्यूजन बना हुआ है कि जिओ का वेलकम ऑफर 3 या 31 दिसंबर को खत्म होगा। कंपनी ने इस बारे में अब तक कोई बयान जारी नहीं किया है। उम्मीद की जा रही कि दिसंबर के आखिरी हफ्ते में जिओ इससे जुड़ा हुआ कोई ऐलान करेगी।
10 करोड़ कस्टमर्स बनाने का है टारगेट
मुकेश अंबानी ने हाल ही में कहा था कि वे भारत में 10 करोड़ जिओ कस्टमर बनाना चाहते हैं। इसी टारगेट को पूरा करने के लिए जिओ प्लानिंग कर रही है। इस ऑफर को इसी कड़ी से जोड़कर देखा जा रहा है।
नई सर्विसेस भी करेगी लॉन्च
इसके साथ ही जिओ ब्राॅडबैंड कनेक्शन, स्मार्ट कार, स्मार्ट होम जैसे क्षेत्रों में भी कदम रखने की तैयारी कर रही है।
खुश हैं कस्टमर्स
जिओ के नए- नए ऑफर्स को देखते हुए सभी टेलिकॉम कंपनियों ने सस्ते ऑफर्स लॉन्च किए हैं। यह सिलसिला सितंबर से ही शुरू हो गया था जो अभी तक चल रहा है। एयरटेल, आइडिया, बीएसएनएल जैसी बड़ी टेलिकॉम से लेकर वोडाफोन और डोकोमो सभी फ्री डाटा और टॉकटाइम का ऑफर दे रही है। इसका फायदा कस्टमर्स को हो रहा हैं।
गैजेट डेस्क।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार jio, वेलकम ऑफर 2 लॉन्च करने जा रही है। यह ऑफर भी 90 दिन का होगा। ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह ऑफर उसी दिन लॉन्च होगा जिस दिन पहला वेलकम ऑफर खत्म होगा। 90 दिन के लिए फिर फ्री होगी सर्विसेस...
रिपोर्ट्स के अनुसार इस नए वेलकम ऑफर के तहत 90 दिन के लिए सर्विसेस फिर से फ्री दी जाएगी। यूजर्स डाटा, कॉल और मैसेज का खूब उपयोग कर सकेंगे। अभी सभी के मन में सवाल उठ रहा था कि इस वेलकम ऑफर के खत्म होने के बाद जिओ का अगला कदम क्या होगा। इस खबर के आने के बाद से यूजर्स की उत्सुकता जिओ को लेकर और भी बढ़ गई है।