रिलायंस Jio का नया धमाका, सिर्फ 83 पैसे में देगी 1GB डाटा
रिलायंस जिओ जल्द ही नया धमाका करने की तैयारी में है। जिओ ब्रॉडबैंड इंटरनेट के लिए बेहद सस्ता ऑफर लेकर आ रही है। इस ऑफर के तहत 83 पैसे में 15Mbps की स्पीड से 1GB डाटा दिया जाएगा। इस प्लान के साथ जिओ Airtel, BSNL को कड़ी टक्कर देगी। हाल ही ऐसी खबरें आई थी कि जिओ JioFiber के साथ ब्रॉडबैंड सेक्टर में एंट्री करेगी। लेकिन ऐसी अफवाह थी कि इसकी स्पीड 1Gbps होगी। नई रिपोर्ट के अनुसार जिओ ब्रॉडबैंड की स्पीड 15 Mbps से 600 Mbps होगी। ऐसे होंगे प्लान...
यह ऑफर जिओ वेलकम ऑफर के तहत दिया जाएगा। इस ऑफर में 600 GB डाटा 500 पर मंथ दिया जाएगा। इसका मतलब है कि यूजर को 1GB डाटा 83 पैसे में मिलेगा।
दूसरे प्लान में रिलायंस 1000 रुपए में 500GB डाटा देगी। इसमें 25Mbps स्पीड मिलेगी मतलब 2 रुपए में 1GB डाटा मिलेगा। इसके साथ ही 500 रुपए में 3.5GB डाटा पर डे के हिसाब से मिलेगा। इसमें स्पीड की कोई लिमिट नहीं होगी। इसके साथ ही 500 और 800 रुपए में कुछ प्लान होंगे। जिनकी जानकारी उपलब्ध नहीं है।
ऐसे होंगे कुछ हायर प्लान
इन प्लान के तहत 1500 रुपए में 2000GB डाटा दिया जाएगा। जिसकी स्पीड 50Mbps होगी। इसके साथ ही 5500 रुपए में 300GB डाटा दिया जाएगा जिसकी स्पीड 600Mbps होगी।
रिलायंस जिओ Car Connect OBD
रिलायंस अभी इस सर्विस पर काम कर रहा है। इसके अनुसार कंपनी Car Connect Onboard Diagnostics के जरिए यूजर का फ्यूल स्टेटस, ऑयल और वाटर स्टेटस संबंधी जानकारी को मॉनिटर करेगा।
रिलायंस जिओ DTH
रिलायंस बहुत जल्द अफोर्डेबल प्राइस पर DTH सर्विसेज इंट्रोड्यूस करने की तैयारी में है। 185 रुपए के बेहद सस्ते प्लान के साथ रिलायंस DTH सर्विस देगी।
रिलायंस बहुत जल्द अफोर्डेबल प्राइस पर DTH सर्विसेज इंट्रोड्यूस करने की तैयारी में है। 185 रुपए के बेहद सस्ते प्लान के साथ रिलायंस DTH सर्विस देगी।
Jio is the best network in India .
ReplyDeleteBut some signal failures.
Needs to improve. apart that JIO is the best network in India.
Online Recharge Plans, Mobile Prepaid Plans, Packs, Offers
Aircel Recharge Plans , 3g, 2G Packs, Topup, Full talktime Plans
Airtel Recharge Plans
BSNL Recharge Plans
Idea Recharge Plans , 3g, 2G Packs, Topup,Full talktime Plans
Reliance Jio Plans , Jio Offers