Monday, 5 December 2016

Jio's 4G smartphone to Rs 1000

Jio के 1000 रु वाले 4G स्मार्टफोन बुकिंग की उड़ी अफवाह, प्रॉसेस भी बताई








भारत का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन रिलायंस जियो लॉन्च करेगी। कंपनी की तरफ से इस बात को पुष्टि भी हो चुकी है। अब तक ये स्मार्टफोन मार्केट में नहीं आया है, लेकिन इसको लेकर कई तरह की अफवाह आ रही हैं। कई वेबसाइट्स बता रही हैं कि ये स्मार्टफोन रिलायंस जियो की ऑफिशयल वेबसाइट पर मौजूद है और यहां से इसकी प्री-बुकिंग की जा सकती है। हालांकि, ऐसा कुछ नहीं है। 


कई साइट्स पर ये खबर चल रही हैं कि जियो 1000 रुपए वाला 4G स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। ये फोन LYF ब्रांड का है, जिसे 1000 रुपए में जियो की ऑफिशियल वेबसाइट से बुक किया जा सकता है। जबकि ऐसा नहीं है, क्योंकि अब तक जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस तरह की कोई जानकारी नहीं है। इतना ही नहीं, LYF स्मार्टफोन की ऑफिशियल साइट पर ही इस सस्ते 4G फोन की जानकारी नहीं है।





बुकिंग करने के ये फर्जी स्टेप्स भी बताए :
- सबसे पहले जियो की ऑफिशियल साइट पर जाएं।
- अब स्मार्टफोन के पेज पर जाकर 'BUY' पर क्लिक करें।
- यहां पर यूजर कैश ऑन डिलिवरी या पेमेंट का ऑप्शन चुन सकते हैं।


सस्ते 4G स्मार्टफोन के फीचर्स भी लीक :
फेक बुकिंग प्रॉसेस के साथ इस स्मार्टफोन की फीचर्स भी लीक किए गए हैं। इसके मुताबिक 1000 रुपए वाले इस 4G स्मार्टफोन में 4.5 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन होगी। वहीं, इसमें Spreadtrum 9820 प्रोसेसर के साथ Wifi हॉटस्पॉट भी मौजूद होगा। हालांकि, अन्य फीचर्स कैसे होंगे, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
कंपनी से जुड़े सूत्रों की मानें तो ये स्मार्टफोन जनवरी से फरवरी के बीच में आ सकता है। हालांकि, अब तक इसकी लॉन्चिंग डेट तय नहीं की गई है। मुकेश अंबानी ने भी बताया था कि भारतीय यूजर्स की जरूरत और बजट को ध्यान रखते हुए हम इस तरह का स्मार्टफोन लॉन्च करेंगे, जिसकी कीमत सबसे कम हो।






No comments:

Post a Comment