Monday, 5 December 2016

Jio's 4G smartphone to Rs 1000

Jio के 1000 रु वाले 4G स्मार्टफोन बुकिंग की उड़ी अफवाह, प्रॉसेस भी बताई








भारत का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन रिलायंस जियो लॉन्च करेगी। कंपनी की तरफ से इस बात को पुष्टि भी हो चुकी है। अब तक ये स्मार्टफोन मार्केट में नहीं आया है, लेकिन इसको लेकर कई तरह की अफवाह आ रही हैं। कई वेबसाइट्स बता रही हैं कि ये स्मार्टफोन रिलायंस जियो की ऑफिशयल वेबसाइट पर मौजूद है और यहां से इसकी प्री-बुकिंग की जा सकती है। हालांकि, ऐसा कुछ नहीं है। 


कई साइट्स पर ये खबर चल रही हैं कि जियो 1000 रुपए वाला 4G स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। ये फोन LYF ब्रांड का है, जिसे 1000 रुपए में जियो की ऑफिशियल वेबसाइट से बुक किया जा सकता है। जबकि ऐसा नहीं है, क्योंकि अब तक जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस तरह की कोई जानकारी नहीं है। इतना ही नहीं, LYF स्मार्टफोन की ऑफिशियल साइट पर ही इस सस्ते 4G फोन की जानकारी नहीं है।





बुकिंग करने के ये फर्जी स्टेप्स भी बताए :
- सबसे पहले जियो की ऑफिशियल साइट पर जाएं।
- अब स्मार्टफोन के पेज पर जाकर 'BUY' पर क्लिक करें।
- यहां पर यूजर कैश ऑन डिलिवरी या पेमेंट का ऑप्शन चुन सकते हैं।


सस्ते 4G स्मार्टफोन के फीचर्स भी लीक :
फेक बुकिंग प्रॉसेस के साथ इस स्मार्टफोन की फीचर्स भी लीक किए गए हैं। इसके मुताबिक 1000 रुपए वाले इस 4G स्मार्टफोन में 4.5 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन होगी। वहीं, इसमें Spreadtrum 9820 प्रोसेसर के साथ Wifi हॉटस्पॉट भी मौजूद होगा। हालांकि, अन्य फीचर्स कैसे होंगे, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
कंपनी से जुड़े सूत्रों की मानें तो ये स्मार्टफोन जनवरी से फरवरी के बीच में आ सकता है। हालांकि, अब तक इसकी लॉन्चिंग डेट तय नहीं की गई है। मुकेश अंबानी ने भी बताया था कि भारतीय यूजर्स की जरूरत और बजट को ध्यान रखते हुए हम इस तरह का स्मार्टफोन लॉन्च करेंगे, जिसकी कीमत सबसे कम हो।






Saturday, 3 December 2016

Reliance Jio New Data Plan Offer at 83 paise 1 GB Data

रिलायंस Jio का नया धमाका, सिर्फ 83 पैसे में देगी 1GB डाटा







रिलायंस जिओ जल्द ही नया धमाका करने की तैयारी में है। जिओ ब्रॉडबैंड इंटरनेट के लिए बेहद सस्ता ऑफर लेकर आ रही है। इस ऑफर के तहत 83 पैसे में 15Mbps की स्पीड से 1GB डाटा दिया जाएगा। इस प्लान के साथ जिओ Airtel, BSNL को कड़ी टक्कर देगी। हाल ही ऐसी खबरें आई थी कि जिओ JioFiber के साथ ब्रॉडबैंड सेक्टर में एंट्री करेगी। लेकिन ऐसी अफवाह थी कि इसकी स्पीड 1Gbps होगी। नई रिपोर्ट के अनुसार जिओ ब्रॉडबैंड की स्पीड 15 Mbps से 600 Mbps होगी। ऐसे होंगे प्लान...
यह ऑफर जिओ वेलकम ऑफर के तहत दिया जाएगा। इस ऑफर में 600 GB डाटा 500 पर मंथ दिया जाएगा। इसका मतलब है कि यूजर को 1GB डाटा 83 पैसे में मिलेगा।





दूसरे प्लान में रिलायंस 1000 रुपए में 500GB डाटा देगी। इसमें 25Mbps स्पीड मिलेगी मतलब 2 रुपए में 1GB डाटा मिलेगा। इसके साथ ही 500 रुपए में 3.5GB डाटा पर डे के हिसाब से मिलेगा। इसमें स्पीड की कोई लिमिट नहीं होगी। इसके साथ ही 500 और 800 रुपए में कुछ प्लान होंगे। जिनकी जानकारी उपलब्ध नहीं है।






ऐसे होंगे कुछ हायर प्लान
इन प्लान के तहत 1500 रुपए में 2000GB डाटा दिया जाएगा। जिसकी स्पीड 50Mbps होगी। इसके साथ ही 5500 रुपए में 300GB डाटा दिया जाएगा जिसकी स्पीड 600Mbps होगी।



खरीदना होगा ये
इन सब प्लान का फायदा आप तभी ले सकते हैं जब आपके पास GigaFiber राउटर हो। इसकी प्राइज 4000-6000 रुपए होगी। एक बार खर्चा करने के बाद आप लंबे समय तक इसका मजा ले सकते हैं।






रिलायंस जिओ Car Connect OBD

रिलायंस अभी इस सर्विस पर काम कर रहा है। इसके अनुसार कंपनी Car Connect Onboard Diagnostics के जरिए यूजर का फ्यूल स्टेटस, ऑयल और वाटर स्टेटस संबंधी जानकारी को मॉनिटर करेगा।


रिलायंस जिओ DTH

रिलायंस बहुत जल्द अफोर्डेबल प्राइस पर DTH सर्विसेज इंट्रोड्यूस करने की तैयारी में है। 185 रुपए के बेहद सस्ते प्लान के साथ रिलायंस DTH सर्विस देगी।



Friday, 2 December 2016

'New' 1000 Rupee viral note, what did you see?

'नया' 1000 का नोट हुआ वायरल, आपने देखा क्या ?



on Dec. 2, 2016, 4:09 p.m.





नई दिल्ली (1 दिसंबर): 500 और 1000 के पुरानी नोटों पर पाबंदी के बाद अब लोगों के पास 2000 और 500 के नए नोट पहुंचने लगे। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर 1000 का नया नोट वायरल हुआ है। हांलाकि सरकार और RBI पहले ही साफ कर चुकी है कि फिलहाल 1000 के नए नोट जारी करने का उनका कोई इरादा नहीं है।




वायरल हो रही ख़बर यह है कि बाजार में 1000 का नया नोट आ रहा है। लेकिन यह खबर कितनी सच है इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हैं। लोगों में इस नोट को देखकर गजब का उत्साह है। सोशल मीडिया पर एक हजार का नया नोट खूब शेयर किया जा रहा है।






इससे पहले 500 और 2000 का नोट भी वायरल हो चुका है। पांच सौ और दो हज़ार के नए नोटों को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया। नोट बाजार में आने से पहले ही सोशल मीडिया में छाये रहे। लेकिन 8 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की गयी नोटबंदी के बाद 500 और 2000 के नए नोट प्रचलन में आए।



हालांकि एक हज़ार रुपये के इस नये नोट की खबर में कितनी सच्चाई है इस बात की पुष्टी अभी नहीं की जा सकती क्योंकि RBI की तरफ़ से ख़बर लिखे जाने तक कोई बयान जारी नहीं किया गया। फ़िलहाल इस नोट के बारे में कुछ भी कहना संभव नहीं है लेकिन सोशल मीडिया पर ये नया नोट छाया हुआ है।




Thursday, 1 December 2016

Reliance Jio Happy New Year Offer LaunchFree Usage

Jio का 'हैप्पी न्यू ईयर' ऑफर लॉन्च, नए-पुराने यूजर्स को 31 मार्च तक सब कुछ फ्री, मोबाइल पोर्टेबिलिटी भी शुरू







मुंबई.रिलायंस जियो ने गुरुवार को 'हैप्पी न्यू ईयर' ऑफर लॉन्च किया। इसमें नए-पुराने यूजर्स को 31 मार्च तक 4G इंटरनेट के साथ वॉइस कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग, फ्री रोमिंग मिलेगी। मुकेश अंबानी ने बताया कि 90 दिन में कंपनी के 5 करोड़ यूजर्स हो गए हैं। हैप्पी न्यू ईयर ऑफर 4 दिसंबर से...





# 4 बातें जो जानना जरूरी हैं?


1. 'हैप्पी न्यू ईयर' ऑफर कब से शुरू होगा।
- यह नया ऑफर 4 दिसंबर 2016 से शुरू होकर 31 मार्च 2017 तक रहेगा। उसके बाद आपको टैरिफ प्लान लेना होगा।
2. टैरिफ प्लान:
- टैरिफ प्लान 1 जनवरी, 2017 से लागू होना था, अब 1 अप्रैल, 2017 से होगा।
3. डेटा:
- जियो वेलकम ऑफर प्लान में एक दिन में 4GB डाटा 4G की स्पीड से मिलता है। यह खत्म होने पर 128kb की इंटरनेट स्पीड मिलती।
- 'हैप्पी न्यू ईयर' प्लान में एक दिन में 1GB डाटा 4G की स्पीड से मिलेगा। यह खत्म होने के बाद 128kb की इंटरनेट स्पीड रहेगी।
4. मोबाइल पोर्टेबिलिटी
- अब दूसरे नेटवर्क के कस्टमर भी मोबाइल पोर्टेबिलिटी से जियो नेटवर्क पर शिफ्ट हो सकते हैं।





# हर रोज 6 लाख यूजर्स जुड़े हैं
- "जियो यूजर्स किसी दूसरे ब्रॉडबैंड कस्टमर के मुकाबले 25 फीसदी ज्यादा डेटा यूज कर रहे हैं।"
- "देशभर के 2 लाख से ज्यादा आउटलेट्स पर कस्टमर्स के eKYC (नो यॉर कस्टमर) से 5 मिनट में सिम एक्टीवेट किए गए।"
- "eKYC आउटलेट्स की तादात देशभर में मौजूद ATM के बराबर है। मार्च 2017 तक यह बढ़ाकर दोगुनी कर दी जाएगी। बता दें कि देश में करीब 2 लाख 20 हजार एटीएम हैं।"
# दूसरे नेटवर्क की गई कॉल फ्री रहेगी
- मुकेश अंबानी ने बताया- "पिछले 3 महीने में जियो से तीन अन्य ऑपरेटर्स पर भी गई करीब 900 करोड़ वॉयस कॉल ब्लॉक की गईं।"
- "लॉन्चिंग के बाद से अब तक कॉल ब्लॉक रेट 90 % से 20 % तक कम हुए।"
- "जियो से किसी भी ऑपरेटर पर की गई सभी डॉमेस्टिक कॉल्स हमेशा फ्री रहेगीं।"



# सिम की होम डिलीवरी शुरू
- मुकेश ने बताया कि "जियो ने सिम की होम डिलीवरी सर्विस शुरू कर दी गई है। eKYC के जरिए इसे 5 मिनट में एक्टीवेट भी किया जा सकेगा।"
- "जियो दूसरे टेलिकॉम ऑपरेटर्स की तुलना में 4 गुना ज्यादा डाटा स्पीड दे रहा है। यह भारत के किसी भी मोबाइल नेटवर्क से कहीं ज्यादा है।"
- "4 दिसंबर से जियो के हर नए कस्टमर को डेटा, वॉयस, वीडियो और एप्लीकेशन यूसेज फ्री मिलेगा। यह ऑफर 31 मार्च 2017 तक रहेगा। पुराने यूजर्स भी इस ऑफर पर माइग्रेट हो सकते हैं।"
- " 80% जियो यूजर्स हर दिन 1 जीबी से कम डेटा यूज कर रहे हैं। हालांकि, यह किसी दूसरे नेटवर्क के यूजर्स के डेटा कंजम्पशन से कहीं ज्यादा है।"




जियो मनी वॉलिट 5 दिसंबर से
- मुकेश अंबानी ने बताया कि नोटबंदी के बाद मोबाइल पेमेंट के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए जियो भी मनी वॉलिट की शुरुआत करेगा। 5 दिसंबर से इस ऐप्लिकेशन को डाउनलोड किया जा सकता है। शुरुआत में 1 करोड़ छोटे कारोबारियों तक पहुंचने का हमारा टारगेट है।
- इसे मंडियों, छोटे दुकानदारों, रेस्टोरेंटों, रेलवे, बस टिकट काउंटरों और ट्रांसपोर्ट या आपसी लेन-देन के दौरान इस्तेमाल किया जा सकता है।